गोपालगंज/ थावे/ उचकागांव. सीवान में कोरोना पॉजिटिव के 20 मामले सामने आने के बाद सीवान से सटी जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। यहां तक कि डीएम के आदेश पर मोतिहारी से लगी गोपालगंज की सीमा डुमरिया सीमा को भी सील कर दिया गया है। गोपालगंज और सीवान के लोग मोतिहारी की सीमा में न तो प्रवेश कर सकें और न ही वे चंपारण से गोपालगंज में आ सकें। इसी प्रकार गोपालगंज में कोई सीवान और छपरा से नहीं आए न यहां के लोग वहां जाए। सीवान के सीमा से लगे माधोपुर पंचायत के जामो बड़हरियंा के पास पुलिस ने बांध के चचरा बनाकर सड़क को सील कर दिया है। इसी प्रकार डुमरिया घाट और सत्तरघाट पुल को बंद कर दिया गया है। गोपालगंज में 03 कोरोना पॉजिटिव मामले और सीवान में 20 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. हालांकि गोपालगंज से अभी 626 से ज्यादा लोगों
सभी इलाके सील ,खड़ी की गई बांस की दीवार
थावे/ उचकागांव |थावे थाना क्षेत्र के सीवान जिले से सटे गांवों को पुलिस ने सीमा को सील कर दिया। सीवान जिला में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजो में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। गोपालगंज जिलाधिकारी के आदेश पर आनन फानन में थावे थाने के अंतर्गत पड़ने वाली सभी गांव के सीमा को गुरुवार को सील कर दिया गया ।थानाध्यक्ष विशाल आनंद व सीओ गंगेश झा ने बताया कि सीवान जिला से सटे गांव फुलुगनी, लोहरपट्टी, नारायणपुर व लछवार को सील कर दिया गया है।
छाप मोड़ और लंगड़ा पुल पर
बनाया गया ड्रॉप गेट
2 जगहों पर आपातकालीन स्थिति के लिए ड्रॉप गेट बनाया गया है। जहां पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है। उचकागांव के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के महैचा बाजार से सिवान जिले के बड़हरिया की तरफ जाने वाले पथ को बदरजीमी पुल पर सील कर दिया गया है।
सभी मुख्य, ब्रांच और नहर से होकर गुजरने वाले सड़कों को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है। मैरवा और नौतन बाजार की तरफ से बड़कागांव की तरफ आने वाले मुख्य पथ, नहर से होकर गुजरने वाले पथ और ब्रांच रूट को सुरवानिया गांव, सीवान जिले के मैरवा से एकडंगा बाजार होते आने वाले पथ को एकडंगा गांव में मुख्य पथ और ब्रांच रूट, े मीरगंज थाना क्षेत्र के पूरब और दक्षिण के तरफ से जिले में प्रवेश करने वाले पथ को मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना गांव के पास स्थित बजरंग बाजार में पूरी तरह से सील कर दिया गया है
पुष्कर पराग