मुजफ्फरपुर डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने सदर अस्पताल स्थित एईएस वार्ड का निरीक्षण किया तथा उन्होंने एईएस वार्ड की तैयारियों व प्रशिक्षण के संबंध मे गहरी समीक्षा की । इस दौरान डीएम से सभी लोगो को इस बीमारी के प्रति सजग रहने व बच्चों मे लक्ष्ण दिखने पर किसी भी ओझागुणी के चंगुल मे नही फंसकर डाक्टरों की सलाह लेने के प्रति जागरुक किया । मालूम हो कि देवरिया मे भी एएईएस से चार बच्चों की हुई मौत हो चुकी है जबकि एक बच्चा स्वस्थ होकर घर लौट आया था । देवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर सरैया गांव निवासी उमेश महतो की चार वर्षिय पुत्री अनिशा कुमारी , जयप्रकाश नगर निवासी महेश माझी का तीन वर्षिय पुत्र पवन कुमार , मोहब्बतपुर गांव निवासी अजय कुमार भगत का चार वर्षिय पुत्र प्रियांशु कुमार और देवरिया निवासी मो. अजीज का छः वर्षिय पुत्री फरजाना खातुन की मौत एईएस से एसकेएमसीएच मे हो गयी थी जबकी सोहांसा गांव निवासी हरिशंकर ठाकुर का 9 वर्षिय पुत्र स्वस्थ होकर घर लौट आया था । देवरिया को छोड़कर मोहब्बतपुर , विशुनपुर सरैया व मोहब्बतपुर मे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना कार्य पुरी तरह विफल है । नल जल योजना से लोगों को शुद्ध पानी नही मिल रहा है । वहीं चांदकेवारी मुखिया गुड़िया कुमारी ने बतायी कि नल जल योजना का काम शुरु था मगर कोरोना वायरस महामारी के बाद लौकडाउन होने के कारण काम बंद है । वहीं मोहब्बपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राजकिशोर राम ने बताया कि नल जल योजना कागज पर ही सिमट कर रह गयी है । लोग शुद्ध पानी पीने के लिए लंबे समय से इन्तजार कर रहे है ।
सतीश मिश्रा.