समाजसेवी सर्वेश तिवारी ने स्थानीय प्रशासन की देख-रेख में समाजसेवी सर्वेश तिवारी,
भोजन सामग्री मिलने के बाद विजय पटेल ने कहा कि “बाबू जब से लॉक डाउन लगा है, दूसरे की दया पर ही जी रहे हैं। 15-20 दिन का भोजन सामाग्री मिलने से परेशानी कम हुई है। कई दिनों बाद अपना चूल्हा जलेगा।“
समाजसेवी सर्वेश तिवारी ने बताया कि ‘कोरोना वायरस को लेकर इस समय संकट की घड़ी है। हमें गरीब और जरूरतमंद लोगों की बढ़-चढ़कर सेवा करनी चाहिए। मुझे पता चला कि आश्रम मे रह रहे परिवार के पास इस वक्त खाने के लिए दो वक्त की रोटी नहीं है। मैंने प्रशासन की मौजूदगी में उन्हें खाद्य सामाग्री उपलब्ध करवाया है।“
इस दौरान स्थानीय लोगों में अमरेश तिवारी, विजय कांत तिवारी, वार्ड पार्षद पंकज कुमार समेत स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे और उनका हाथ बंटाया।
पवन उपाध्याय, मोतिहारी