मुजफ्फरपुर जिले के पड़ोसी जिला सीवान मे कोरोना का मरीज मिलने के बाद लोग काफी सहमे व भयभीत है, हालांकि पुलिस प्रशासन हरकत मे आते हुये जिले के सभी सीमाओं को बंद कर दिया है । जिससे लोग राहत की सांस ले रहे है । मुजफ्फरपुर मे कोरोना का एक भी मरीज नही मिलने से लोग खुश है, लेकिन पड़ोसी जिले मे कोरोना का मरीज मिलने की जानकारी होते ही सहम गये है । इसी बीच मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कांटी के प्रसिद्ध कोठियां मजार शरीफ का 52 वां सालाना उर्स नही मनाया जायेंगा । यह उर्स काफी हर्षोल्लास के साथ 13 व 14 अप्रैल को मनाया जाना था । मगर कोरोना वायरस के कारण कोठियां मजार शरीफ के गद्दी नसीह मोहम्मद हुसैन साहब मुस्लिम समुदाय के लोगो से गुजारिश किया है कि घरों में ही इबादत करें और इबादत करते हुए अपने लिए और देश के लिए दुआ करें क्योंकि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ा खतरा है । हम सबको मिलकर इस वायरस के खतरे से लड़ना है और इस वायरस से देश और दुनिया को बचाना है। वही लोगों ने मोहम्मद हुसैन साहब के इस फैसले को देश हित मे बताया है । उन्होंने इस वायरस को हराने के लिए सभी धर्मो के लोगो को एकजुट होकर इस कोरोना महामारी से देश को बचाने की अपील की है ।
सतीश मिश्रा /मुज्जफरपुर हेड.