स्वास्थ मंत्री से मिल, डॉ नितेश ने सौंपा पतजंलि का कोरोना के ऊपर रिसर्च रिपोर्ट.गत दिन को पतंजलि योगपीठ बिहार के सदस्य डॉ नितेश कुमार जी ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय जी से मिल पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा पिछले तीन महीने से आयुर्वेद शिरोमणि पतंजलि के CEO आचार्य बालकृष्ण जी के नेतृत्व में लगे सैकड़ों वैज्ञानिक और डॉक्टरों द्वारा कोरोना को लेकर तैयार दवा की रिसर्च पेपर को सौंपा! डॉ नितेश द्वारा साथ में पतंजलि द्वारा निर्मित गिलोय, स्प्रिलुना, तुसली वटी भी उपहार स्वरूप भेट किया जो कोरोना से लड़ने में काफी मददगार है!
आपको बता दे कि पतंजलि योगपीठ के आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया है कि आयुर्वेद की दवा से न सिर्फ कोविद 19 से न सिर्फ शत प्रतिशत इलाज संभव है बल्कि इसके संक्रमण से भी बचाने में दवाएं कारगर साबित होंगी तथा इन दवाओं का इस्तेमाल बतौर वैक्सीन के रूप में भी किया जा सकता है!
डॉ नितेश के मुताबिक पतंजलि अनुसंधान संस्थान में तकरीबन 3 महीने से जारी शोध और चूहों पर कई दौर के सफल परीक्षण के बाद इस निष्कर्ष पर पहुचा गया है|
डॉ नितेश ने बताया कि इस शोध पत्र को अमेरिका के प्रशिद्ध वायरोलॉजी रिसर्च मेडिकल जर्नल में प्रकाशन के लिए भेजा गया है, जबकि अमेरिका के ही इंटरनेशनल जर्नल “बायोमेडिकल फार्मोकोथेरपी” में इसका प्रकाशन हो चुका है!!
कौशलेन्द्र पाण्डेय, संपादक.