कोरोना वायरस से जुझ रहा भारत फिल्हाल 21 दिनों के लॉकडाउन में है। वहीं, इस लॉकडाउन के तहत लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं। लॉकडाउन के चलते जरूरी वस्तुओं से जुड़ी दुकानों के अलावा सारी दकाने व मॉल, होटल आदि बंद है।
लॉकडाउन में लोग काफी इन्नोवेटिव और क्रिएटिव आईडियाज़ अपने घर बैठे ला रहे हैं और नई-नई चीज़ों का एक्सपेरिमेंट भी करते दिखाई दे रहे हैं और ऐसे में चिराग पासवान भी अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की हेयर ट्रिमिंग करते नज़र आए।
जैसा कि हमने पहले बताया कि लॉकडाउन के कारण देश में कई सेवाओं पर रोक लगा दी गई है और उन सेवाओं की लिस्ट में सैलून और ब्यूटी पार्लर भी शामिल हैं। बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सैलून और ब्यूटी पार्लर की दुकानें भी बंद हो रखे हैं।
इसी बीच सांसद चिराग पासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो ट्वीट कर सबको आश्चर्य में डाल दिया है… दरअसल, इस वीडियो में चिराग अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की दाढ़ी को ट्रिम करते हुए नजर आ रहे हैं… इस खास वीडियो को ट्वीट करते हुए चिराग ने कहा है कि – ‘समय कठिन है, लेकिन लॉकडाउन का एक शानदार पक्ष भी है… कभी नहीं पता था कि ये कौशल भी है…’
आप अगर इस ट्विट को देखना व सुनना चाहते हैं तो आप चिराग पासवान के ट्विटर अकाउंट पर जाकर देख और सुन सकते हैं।
बताते चलें कि मोदी सरकार इस 21 दिनों के लॉकडाउन को और आगे बढ़ा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी जहां मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है।
प्रिया सिन्हा