चाकिया अनुमंडल कार्यालय में पेंडिंग राशन कार्ड बनाने के लिए प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक को केसरिया पुलिस द्वारा मारपीट किया गया। घटना रविवार की शाम की बतायी गयी है। लॉक डाउन में पुलिस की इस तरह की जायेदती भी सामने भी आ रही है। पुलिस की ज्यादती से परेशान इन कर्मियों ने अनुमंडल कार्यालय में केसरिया पुलिस के इस तरह के रवैये पर विरोध प्रकट किया गया। कर्मियों ने पुलिस के इस तरह के रवैये से परेशान होकर सोमवार को कार्य का बहिष्कार कर दिया। लेकिन कार्यपालक दंडाधिकारी पवन कुमार पासवान के समझाने एवं दोषी पुलिस कर्मी के विरुद्ध करवाई करने के आश्वासन के बाद कर्मी मान गए।इन सभी कार्यपालक सहायक को कोविड 19 में लॉक डाउन की स्थिति में अनुमंडल कार्यालय में गरीबों के पेंडिंग राशन कार्ड बनाने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। इनलोगों ने बताया कि वे सभी रविवार को अनुमंडल कार्यालय में राशन कार्ड का कार्य कर शाम को वे लोग बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी केसरिया गश्ती पुलिस ने राजपुर के समीप उनलोगों का बाइक रोक कर डंडा से मारने लगे। आईकार्ड दिखाने पर भी पुलिस ने उनलोगों को नहीं बख्शा । उन लोगों के साथ महिला कर्मी भी बाइक पर सवार थी। इस संबंध में कार्यपालक सहायक कर्मी ने अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार को आवेदन देकर दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है। आवेदन देनेवाले कार्यपालक सहायक दुखहरण पासवान, रंजीत काजी, दीपक कुमार यादव, कामनी कुमारी व बेबी कुमारी शामिल है।
असरफ, संवाददाता, केसरिया.