प्रधान मंत्री जी का राष्ट्र के नाम संबोधन. संबोधन मे उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर जी को उनके जनम दिवस पे नमन किया. उन्होंने सभी देशवासियों की भी लॉक डाउन में संयम से रहने की प्रसंशा की. उन्होंने भारत की होलिस्टिक एप्रोच कोरोना से लड़ने की भी तारीफ की. उन्होंने लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेंस को ही कोरोना से लड़ने के लिए उपाय बताया. प्रधान मंत्री जी ने लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाया. उन्होंने सभी देशवासियों से प्राथना की अब इस कोरोना को देश में नही फैलने देना है. 20 अप्रैल तक हर कस्बे ,हर जिले को बारिकी से देखा जाएगा. 20 अप्रैल से चयनित क्षेत्र में छूट का प्रावधान का निर्णय तभी लिया जाएगा जब उस क्षेत्र में कोरोना के मरीज काम होंगे इस पर विस्तार से ज़्यादा जानकारी कल जारी होगी. उन्होंने भारतीयों से 7 बातो से साथ मंगा. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देश का पालन करे. गरीब परिवारों का साथ दे. अपने व्यवसाय में लगे लोगो को नौकरी से न निकाले. बुर्जुगो का घर में ज़्यादा से ज़्यादा ध्यान रखे. आरोय सेतु अप्प को डाउनलोड करे. घर में बने फेस कवर तथा मास्क का प्रयोग करे. डॉक्टर ,नर्सों, सफाई कर्मी,पुलिस कर्मी सभी का सामान करे. ये सातो बातों का ध्यान रखे तभी हम कोरोना से लड़ने में हम सब सफल होंगे
अनुज मिश्रा /