अकसर अपने अनोखे अंदाज़ से लोगों को खूब हंसाने वाले राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कोरोना वायरस को लेकर अपना एक अलग मंत्र पेश कर दिया है और यह खास मंत्र कुछ इस प्रकार है – ‘सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर…’
बता दें कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव झारखंड की राजधानी रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने इस कोरोना संकट के दौरान लोगों का मूड फ्रेश करने के लिए अपने ही खास अंदाज में कहा है कि – ‘बैठे-बैठे, घर के अंदर, बनो जादूगर, मारो मंत्र, खोजो तंत्र, यही है यंत्र, सबसे पवित्र, लगा सवर्त्र, अपनी मौत, मरेगा कोरोना, बात हमारी रख लो लिख कर…’
उन्होंने आगे लोगों से यह प्रार्थना की है कि – “आप सभी अपने और अपनों के जीवन के लिए घर में ही रहें… सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर…’
यूं तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव काफी लंबे समय से जेल में हैं… हाल ही में इस कोरोना वायरस के चलते उन्हें पैरोल मिलने की उम्मीद बढ़ी थी… मगर राज्य की उच्च स्तरीय बैठक में यह तय किया गया कि आर्थिक अपराध और सात साल से ज्यादा सजा पाने वाले कैदियों को पैरोल नहीं दी जाएगी। फिर क्या इस बैठक के बाद लालू प्रसाद के पैरोल पर चल रही बहस भी थम सी गई क्योंकि लालू यादव को आर्थिक अपराध का आरोपी होने के कारण पैरोल नहीं मिल पाएगा।
बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत भी पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है। यही नहीं, आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने भी उनके स्वास्थ्य को लेकर समीक्षा की थी जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें एम्स अस्पताल नहीं भेजने का फैसला किया और उनकी किडनी की जांच के लिए एम्स से एक विशेषज्ञ को भी बुला लिया।
प्रिया सिन्हा /