पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज प्रखंड के सरेया पंचायत में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में खाता धारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने का अपना मनमानी रवैया को उजागर करना है। प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा समझाने के बावजूद भी ग्रामीण जनता अपने मनमानी रवैया अपनाकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं। प्रशासन द्वारा लाख समझाने के बाद भी खाता धारी लोग अपने चेहरे पर मस्क तथा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। बैंक में जब पुलिस प्रशासन पहुंचती है और सख्ती से सोशल डिस्टेंस द्वारा कतार लगाकर चली जाती है उसके कुछ क्षण बाद फिर पहले की स्थिति उत्पन्न हो जाती है लोग अपने मनमाने तरीके से भीड़ लगाकर एक दूसरे से सटकर खड़े हो जाते हैं। अगर सरेया के भारतीय स्टेट बैंक में ऐसी स्थिति रही तो कोरोना की घातक बीमारी कभी भी दस्तक दे सकती है तथा ग्रामीण लोगों में भयावह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ग्रामीण लोगों में कोरोना बीमारी के प्रति जागरूकता का अभाव है कारण कि यहां के अधिकांश लोग अशिक्षित तथा रूढ़िवादी विचार धारा के हैं, जिसके कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर पा रहे हैं
रंजय कुमार.
संवाददाता अरेराज ,मोतिहारी