डीएम ने छोटे – बड़े नालो की उड़ाही का दिया आदेश
बरसात के दिनों में शहरवासियों को जल-जमाव का सामना ना करना पड़े इस बाबत जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने नगर निगम एवं तीनों नगर निकाय निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 30 मई तक सभी बड़े नालों सहित सभी छोटी-बड़ी नालियों की उड़ाही करा ली जाए ताकि बरसात के दिनों में नगर वासियों को जलजमाव का दंश नहीं झेलना पड़े ।इसके लिए उन्होंने निर्देश दिया किआधा दर्जन टीम बनाकर युद्ध स्तर पर नालों की उड़ाही का कार्य करवाना सुनिश्चित करें ।उड़ाही का कार्य औपचारिक ना होकर धरातल पर नजर आनी चाहिए। नगर निगम द्वारा बताया गया कि शहर में 17 बड़े नाले हैं और निर्धारित अवधि के अंदर सभी का उड़ाही का कार्य संपन्न करा लिया जाएगा ।डीएम ने कहा कि दो से तीन दिन के अंदर कार्य योजना बना लें। तत्पश्चात कार्य कराते हुए 31 मई के पूर्व तक नाला उड़ाही का कार्य खत्म किया जाए ।गर्मी के दिनों में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण कुछ इलाकों में पेयजल की किल्लत हो जाती है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी चापाकलों को दुरुस्त करा लिया जाए ।नगर निगम द्वारा बताया गया कि निगम क्षेत्र में कुल चापाकलों की संख्या 507 है जिसमें 350 चालू है ।185 डेड है। निर्देश दिया की जो चापाकल बिल्कुल खराब हो चुके हैं उसे तत्काल हटाया जाए और जो मरम्मती योग्य हैं उसका शीघ्र मरम्मत कराकर चालू कराया जाए ।वहीं तीनों नगर निकायों के अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि उनके क्षेत्रों में जो चापाकल खराब हैं, उसकी सूची पीएचईडी को उपलब्ध कराई जाए ताकि उनके द्वारा मरम्मती का कार्य संपन्न किया जा सके ।तीनों नगर निकायों के अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में चालू चापाकल की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में नगर निगम द्वारा बताया गया कुल 88 शमरसेबल चालू अवस्था में है ।निर्देश दिया गया की जरूरत के अनुसार जहां आवश्यक है वहां स्टैंड पोस्ट बना ले। बताया गया कि 93 नया शमरशेबल की स्वीकृति हुई है। बैठक में जल संसाधन के माध्यम से सभी सुलिस गेट को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि बुडको के कार्यपालक अभियंता लॉक डाउन में शहर से बाहर पटना में है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गई और निर्देश दिया गया कि उन्हें शीघ्र जिला मुख्यालय में हाजिर करें ताकि उनका तकनीकी सहयोग नगर निगम को प्राप्त हो सके। यदि नही आते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही नगर निगम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नगर में 26 वाटर पंप है उसमें 2 खराब है बाकी 24 चालू अवस्था में है।जिलाधिकारी ने नगर निगम ,नगर निकायों और पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि गर्मी के दिनों में पेयजल की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करें । साथ ही शहर में विशेष सफाई अभियान चलाने का और नियमित तौर पर कूड़े के उठाव का भी निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि नगर निगम सहित नगर पंचायतों में सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की ब जाएगी ।बैठक में इसके साथ लॉक डाउन के मद्देनजर सब्जी मंडियों के अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त के साथ दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया की जो मंडिया चल रही है वहां हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन होनी चाहिए। लॉक डाउन की स्थिति में सुबह में सड़कों पर लोग नजर आते हैं इसे गंभीरता से लिया गया ।यह निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी -नगर निगम एवं पुलिस विभाग से समन्वय कर सुबह के शिफ्ट में विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें ।इसके लिए एनसीसी कैडेट को भी प्रतिनियुक्त किया जाए ।सुबह में प्रशासन और पुलिस के टीम नियमित तौर पर भ्रमण करे। बैठक में नगर आयुक्त मणेश कुमार मीणा उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर ,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी अनिल कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह तीनों नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी और पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार उपस्थित थे।
सतीश मिश्रा /