आधार से पैसा निकासी के नाम पर एजेंट ग्राहको से ऐंठ रहे मोटी रकम, देवरिया कोठी देवरिया के अलग – अलग पंचायतो के ग्रामीण क्षेत्रो मे आधार से पैसा निकालने का खेल बखूबी जोड़ो पर है । जहां एजेंट ग्राहको को अपना शिकार बनाते हुये मोटी रकम कमाने मे जुट गये है । लौकडाउन मे बैंको व ग्राहक सेवा केंद्र मे लंबी कतार लग रही है । इसी का फायदा उठाकर एजेंट लोगों को अपना शिकार बना रहे है । इस काम मे दर्जनो एजेंटो का समूह बेफ्रिक होकर काम कर रहे है ।
नीजी कंपनी ऐसे करती है एजेंटो को बहाल
नीजी कंपनिया एजेंटो से जरुरी कागजात लेकर एईपीएस सिस्टम लेकर अपने एजेंटो को बेच देती है और यह सभी एजेंट ग्रामीण क्षेत्रो मे अपना व्यवसाय चला रहे है । एजेंट पहले ग्राहको से आधार नंबर मांगते है और एइपीएस सिस्टम पर अंगूठा का निशान लेकर पैसे का निकासी किया जाता है । जिसके एवज मे एजेंट प्रति दस हजार पर एक सौ से लेकर सत्तर रुपये तक की अवैध वसूली करते है । अवैध वसूली का खेल देवरिया पश्चिमी पंचायत के झपही देवी चौक के अलावे अधिक ग्रामीण क्षेत्रो मे फलफूल रहा है । जहां पुलिस व अधिकारी को पहूंचने मे भी कठिनाईओं का सामना करना पड़ता है ।
ऐसे होती है अवैध निकासी का खेल
एजेंट अपने ग्राहको को जाल मे फांसते है । जब ग्राहक अकाउंट चेक करने की बात कहते है तो बैंलेस कटने की जानकारी दी जाती है । ग्रामीण ईलाको मे अधिकांश लोग अपना मोबाईल नंबर स्थायी नही रख पाते है । जिसका फायदा उठाकर एजेंट चालाकी से ग्राहक के द्वारा बोले गये रकम से ज्यादा रकम अकाउन्ट से निकाल लेते है और अपना व्यवसाय चलाते है । झपही देवी चौक पर एक एजेंट द्वारा ऐसा करने पर काफी हंगामा हुआ था । तब से लेकर अभी तक वह दुकान छोड़कर फरार है ।
सतीश मिश्रा /