कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उससे बचाव को लेकर जिले को लॉक डाउन किया गया है। ऐसी स्थिति में विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं सभी जिलों सहित मुजफ्फरपुर जिले के भी प्रवासी मजदूरों के खाते में सरकार के द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इस संबंध में जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर द्वारा गठित कोषांग से संबंधित तकनीकी पदाधिकारियो ,सहायकों एवं कर्मियों की समीक्षा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नवीन कुमार सुमन के द्वारा स्थानीय डी ईओ सी में की गई ।उन्होंने कोरोना सहायता मोबाइल ऐप में प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति एवं उसके रिजेक्शन को लेकर अधतन स्थिति का जायजा लिया साथ ही निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों की जांच सतर्कता पूर्वक करें। फेक आवेदनों को निरस्त करें ।कहा कि आवेदनों की जांच में अनिवार्य रूप से सतर्कता बरतें ।इस संबंध में बताया गया कि विभिन्न प्रदेशों में फंसे हुए बिहारी मजदूरों में मुजफ्फरपुर जिले से संबंधित 78920 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 63341 आवेदनों को स्वीकृत किया गया एवं 4623 को रिजेक्ट किया गया जबकि 4706 आवेदन पेंडिंग है। स्वीकृत सभी आवेदनों से सम्बंधित प्रत्येक लाभुक के खाते में सरकार द्वारा 1000 की राशि भेजी गई है।
सतीश मिश्रा