मोतिहारी जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण के साथ ही एईएस का खतरा भी मंडरा रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बच्चों को एईएस की शिकायत सामने आने लगी है। डीएम एस कपिल अशोक ने अधिकारियों को गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना और एईएस के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश पर बुधवार को हरसिद्धि प्रखंड के जागापाकड़ गांव के भैयाटोला में एसडीओ और बीडीओ लोगों को समझाने पहुंचे थे। चर्चा के दौरान उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिससे बीडीओ और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
हम खुद भूखे हैं बच्चों को पोषक आहार कहां से दें
एसडीओ और बीडीओ भैया टोला के लोगों से चर्चा करने पहुंचे थे। इस टोले में अधिकतर घर महादलित वर्ग के लोगों के हैं। अधिकारी लोगों को बच्चों को पोषक आहार देने को कह रहे थे। उनका कहना था कि बच्चों को दूध, फल, दाल, अंडे व अन्य पोषक खाना दीजिए, जिससे वे कमजोर न रहें और एईएस का शिकार न बनें। इस दौरान गांव के लोग कहने लगे कि लॉकडाउन में हमलोग दो वक्त खाना नहीं खा पा रहे हैं। खुद भूखा रहना पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों के लिए पोषक भोजन कहां से जुटाएंगे। कमाई बंद है, एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गए हैं। इस दौरान ग्रामीणों और अधिकारियों में बहस हो गई, जिसके बाद गांव के लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में एसडीओ, बीडीओ और पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि जागापाकड़ पंचायत के महादलित टोले में पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे थे। लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा था। आज अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी हरसिद्धि विधानसभा के हरसिद्धि थानान्तर्गत जागा पांकड़ गाँव मे आज लॉक डाउन के अंतर्गत आने वाले सोसल डिस्टेन्स के नियमों का पालन कराने वहाँ गए थे ,अचानक उनपर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया जिसमें उनके अंगरक्षक कैलाश झा को गम्भीर रूप से चोट लग गई!! जैसे ही इस बात की जानकारी गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी को मिली वे तुरंत अरेराज रेफरल अस्पताल में ईलाजरत उत्त अंगरक्षक को देखने और हाल समाचार जानने पहुंच गए।। माननीय विधायक राजू तिवारी के साथ अपर समाहर्त्ता मोतिहारी, एडिशनल एस०पी० मोतीहारी,अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज, और थाना प्रभारी अरेराज भी अरेराज रेफरल अस्पताल में उपस्थित थे।। इस दुःखद घटना से मर्माहित माननीय विधायक राजू तिवारी ने उक्त अंगरक्षक को अपना हौसला अफजाई किया।। वहाँ उपस्थित सभी गण्यमान्य अधिकारियों और अस्पताल कर्मियों के बीच गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी ने देश मे जारी कोरोना महामारी और मानव के बीच जारी युद्ध के बीच समस्त गोविंदगंजवासियों, चम्पारणवासियों, बिहारवासियों, और देशवासियों से अपील की इस विषम और अति विकट परिस्थितियों में भी 24 घण्टे अपनी जान हथेली पर रखकर अपने घर परिवार का मोह त्याग कर जनता की सुरक्षा में लगे पुलिस प्रशासन, डॉक्टरों,नर्सों, सफाईकर्मियों, सहित समस्त कोरोना वारियर्स की सहायता करने की अपील की। हरसिद्धि के बीडीओ उन्हें जागरूक करने गए थे। लोगों को समझाने की कोशिश की गई। बीडीओ ने सूचना दी कि लोग यहां मानने को तैयार नहीं हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आमादा हैं। भीड़ के उग्र होने की सूचना मिली तो उपलब्ध पुलिस बल के साथ गए। बीडीओ और स्वास्थ्य कर्मियों को रेस्क्यू किया। इस क्रम में कुछ लोगों ने उलझने की कोशिश की। हेल्थ मैनेजर और मेरे बॉडीगार्ड को चोट लगी है। चार-पांच अन्य पुलिसकर्मियों को चोट लगी है।
निखिल दुबे, संवाददाता.