लॉकडाउन बढ़ने की घोषणा के साथ ही आने वाले दिनों में प्रस्तावित सभी परीक्षाओं को भी अब आगे बढ़ाने को लेकर तेजी से काम शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को अब जून में कराने के संकेत दिए हैं। साथ ही सभी विश्वविद्यालयों को इसे लेकर जरूरी तैयारी रखने को कहा है। इस दौरान सबसे पहले ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की बाकी परीक्षाओं को भी कम समय में कराने की तैयारी है।
इसके साथ ही नीट, जेईई मेंस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के भी अब जून में होने की संभावना है। हालांकि इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। तीन मई के बाद लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही इसे लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट, जेईई मेंस जैसी परीक्षाओं को मई के अंतिम हफ्ते तक के लिए स्थगित कर दिया था।
वहीं यूजीसी से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर मंत्रलय की ओर से गठित की गई कमेटी काम कर रही है। वह सभी विश्वविद्यालयों से इसे लेकर फीडबैक ले रही है। लेकिन मौजूदा स्थितियों को देखते हुए यह जून से पहले संभव नहीं है। यह बात अलग है, वह इन्हें कम समय में तेजी से कराने की पुख्ता तैयारी कर रहे हैं। साथ ही नया एकेडमिक कैलेंडर भी तैयार करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।
सतीश मिश्रा.