वैशाली वाले कोरोना पॉजिटिव ने पटना में बना दिया लंबा चेन, पॉपुलर हॉस्पिटल सील , पढ़ लीजिए कहां कहां गया था वो शख्स
वैशाली के कोरोना संक्रमित शख्स ने पटना के बाइपास इलाके के साथ साथ कई जगहों की परेशानी बढ़ी दी है. वैशाली के कोरोना पॉजिटिव शख्स ने बस स्टैंड से कुछ दूरी मौजूद पॉपुलर हॉस्पीटल में अपना इलाज करवाया था.
वैशाली का कोरोना संक्रमित यह शख्स इस अस्पताल में 3 अप्रैल को भर्ती करवाया गया. यहां इस शख्स का इलाज 7 अप्रैल तक चला. इलाज के दौरान ही मरीज का बंगाली टोला मिठापुर बस स्टैंड और राजेन्द्र नगर इलाके में जांच घरों जांच भी करवाया गया. जानकारी के मुताबिक 7 तारीख को कोरोना संक्रमित मरीज को एंबुलेंस से वैशाली ले जाया गया. लेकिन अचानक 14 अप्रैल को इस शख्स की तबियत खराब होती है और इसे पटना के एम्स में भर्ती करवाया जाता है. जहां जांच के बाद इस शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
अब वैशाली वाले शख्स की ट्रेवल हिस्टी ये कब किससे मिला? पटना में इसके संपर्क में कौन कौन आए? ये सब पता लगाना काफी टफ हो सकता है. पॉपुलर हॉस्पिटल में भर्ती होने के दौरान किस किस मेडिकल स्टाफ के संपर्क में आया, इसके अलावा इसके घर कितनों से मिले. ये एक लंबी चेन है जिसे तोड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है.पटना के पॉपुलर हॉस्पिटल को अब सील कर दिया गया है. साथ ही इस इलाके को रेड जोन में डाल दिया गया है.पटना के सिविल सर्जन ने बताया कि मेडिकल की टीम वहां मौजूद है. सभी एंगल से जांच की जा रही है. कोरोना संक्रमित मरीज किसके किसके संपर्क आया इन सब की जांच की जा रही है.
सतीश मिश्रा.