एईएस से निपटने को लेकर सभी आलाअधिकारी ईमानदारी से कर रहे कार्यो का निर्वहन, एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश के आलोक में सभी कोषांगों द्वारा अपने- अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक किया जा रहा है एवं इस संबंध में उनके द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है ताकि प्रखंड से लेकर पंचायत /गांव स्तर तक चमकी बुखार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को मूर्त रूप दिया जा सके ।इस क्रम में आज प्रशिक्षण कोषांग द्वारा कूल 3172 कर्मियों यथा-आंगनवाड़ी वर्कर्स, जीविका ,शिक्षक विकास मित्र और आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न किया गया ।इस संबंध में केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी एवं यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि जीविका के कुल 146 कर्मियों में से 127 , 327 विकास मित्र में से 276, 1196 आशा कार्यकर्ताओं में से 936 वहीं 1560 आंगनवाड़ी वर्कर्स में से 1316 एवं 1042 शिक्षकों में से 517 पस्थित पाए गए। बताया गया कि प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थित पाए गए कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी ।प्रशिक्षण का कार्य 21 अप्रैल तक अनवरत जारी रहेगा।
सतीश मिश्रा.