भारत में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं… ऐसे में इस बढ़ती महामारी को रोकने के लिए कई हॉटस्पॉट भी चिन्हित कर दिए गए हैं। वहीं, बिहार के फिल्हाल 4 जिले कोविड-19 के हॉटस्पॉट्स बन चुके हैं और अब यहां पर राज्य सरकार ने पल्स पोलियो ड्राइव की तर्ज पर ‘डोर-टू-डोर कोविड-19 टेस्टिंग’ की शुरुआत भी कर दी है।
बता दें कि बिहार के 4 जिलों की लिस्ट में इनके नाम शामल हैं – सिवान, बेगूसराय, नालंदा और नवादा… इन्हें हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर दिया गया हैं। बता दें कि यहां पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के कई मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से यह सभी जिले अब हॉट-स्पॉट्स बना दिए गए है। दूसरी ओर विपक्ष ने भी आरोप लगाना शुरु कर दिया है कि बिहार में टेस्टिंग की रफ्तार काफी धीमी है, जिसकी वजह से कोविड-19 के मामले ज्यादा सामने नहीं आ रहे हैं। फिर क्या इसके बाद ही राज्य सरकार ने डोर-टू-डोर टेस्टिंग की शुरुआत कर दी है।
बताते चलें कि राज्य सरकार ने टेस्टिंग की जो प्रक्रिया अपनाई है, उसके तहत जिस किसी इलाके में कोविड-19 का पॉजिटिव मामला सामने आया है, उस इलाके को एपीसेंटर मानते हुए उसके 3 किलोमीटर इर्द-गिर्द क्षेत्र के सभी घरों की डोर-टू-डोर टेस्टिंग की जाएगी.
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर