बिरौल- खाद उपभोक्ता व संरक्षण मंत्री मदन सहनी के आदेश को नहीं दरभंगा गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोपनीय कार्यालय में प्रखंडों में राशन कार्ड धारियों के बीच खाधान्य वितरण कार्य शुरू हुई या नहीं, इसको लेकर मंत्री मदन सहनी ने सभी एमओ एवं एजीएम पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया गया था.जिसमे मंत्री श्री सहनी ने समीक्षा के दौरान डीलर संघ के अध्यक्ष से अपनी समस्या रखने को कहा.जहा बिरौल संघ के अध्यक्ष उग्रसेन आचार्य ने डीलरों की समस्याओ को रखते हुए कहा था कि गोदाम से एजीएम द्वारा खाधान्य तौल कर दिया जाता है.लेकिन मुख्यालय स्थित गोदाम से डीलरों के यहां डोर स्टेप डिलेवरी अभिकर्ता द्वारा डीलरों के गोदाम पर भेजे गये खाधान्य को तौल कर नहीं जाता है.अपने माध्यम से वजन करने पर खाधान्य प्रत्येक 50 किलो बोड़ा में किसी मे 1 किलो तो किसी मे दो किलो वजन कम रहता है.जहा मंत्री श्री सहनी ने डोर स्टेप डिलेवरी अभिकर्ता से स्पस्टीकरण पूछने एवं इसका समुचित जबाब नहीं देने पर वरीय पदाधिकारी को लाइसेंस रद्द करने का लिखे जाने की शख्त चेतावनी दी .साथ ही डीएसडी अभिकर्ता को डीलरों के यहां खाधान्य भेजेने वाली वाहनों पर तौल माप साथ, डीलरों के गोदाम पर खाधान्य तौल कर देने का निर्देश दिया.लेकिन मंत्री के आदेश को पालन नहीं कर बिना तौल के ही डीलरों को खाधान्य दिया गया. बताया जात्रा है कि डोर स्टेप डिलेवरी एजेंसी के अभिकर्ता रवि कुमार पूर्वे जो जिला में रहते है.अपने स्थान पर मुंशी के रूप में विक्रम कुमार को रखे हुए है. डीलरों को खाधान्य उठाव की सारा लेखा जोखा किया जाता है.
गणपत मिश्रा, संवाददाता