प्रतापगढ़- प्रतिदिन इस वैश्विक महामारी मै वरिष्ठ कांग्रेस नेता माननीय श्री प्रमोद तिवारी जी के निर्देश पर प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड के संयोजक एवं यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
डॉ नीरज त्रिपाठी एडवोकेट के नेत्तृत्व में अपनी ग्राम सभा करनपुर करमचंदा के पूरे पितई के दलित बस्ती में एवं अपने आवास पर जितने भी भूख से पीड़ित लोग आए उनकी मदद की गई और उनको विस्वास दिलाया गया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा मेरा घर आपसब के लिए हमेशा खुला रहेगा l श्री त्रिपाठी ने बताया कि आज लगभग 50 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया है जिसमे आटा, चावल,दाल,मसाला, सरसों का तेल, आदि पैकेट बनाकर वितरित किया गया l
जानकारी मिलने पर आज सुबह ही घरों में काम करने वाली महिलाएं सुबह सुबह आवास आ गई सभी गरीब महिलाओं को राशन वितरित कर आशिर्वाद प्राप्त किया l
श्री त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी जी की सोच हमेशा से गरीबों, मजलूमों, मजदूरों आदि की सेवा में रही है वे हमेशा से ही उनकी मदद के लिए तत्पर रहते है तथा लगातार गरीबों की सेवा में संगठन कार्य कर रहा है l इस वैश्विक महामारी कोविड-19 को हराने के लिए हम सभी देशवासी एकजुट है और यही एकजुटता ही कोरोना को हराएगा l
श्री त्रिपाठी ने सभी जनपद वासियों से आग्रह किया कि जो लोग सक्षम है वो अपने आस-पास के 5 गरीब परिवारों की मदद करें जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए उन्होंने आग्रह किया कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहे ,घर से बाहर न निकलें ,उचित दूरी बनाए रखें तथा हर 2 घण्टे में हाथ धोते रहे एवं मास्क अनिवार्य रूप से पहने l लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से सम्पर्क कर जाँच जरूर कराए l उन्होंने कहा कि ये हम सब का सौभाग्य है कि गरीब मजदूर भाइयों के लिए कुछ कर पा रहे है l और आगे भी हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे और प्रतापगढ़ जनपद में कोई भी गरीब मजदूर भूखा नही सोएगा जिसके लिए एक हेल्प लाइन नो जारी किया गया है 9838847000
जिसको भी जरूरत हो कृपया फ़ोन से सूचित करके बता दे राशन एवं लंच पैकेट उसके दरवाजे पे भेजने का कार्य किया जाएगा l
साथ मे मुख्य रूप से नूर आलम,मो. हुजैफ,राजू भाई, विनोद कुमार,आदि मौजूद रहे l