असरफ केसरिया (पूर्वी चंपारण), केसरिया थाना क्षेत्र के गोछी कुशहर पंचायत स्थित गोछी गांव के वार्ड नंबर 10 स्थित गुंजन कुमार 11 के शिव कुमार व रमेश कुमार तीनों बीते गुरुवार को नेपाल से केसरिया अपने गांव आये और जांच किये बगैर गांव में घूम रहे थे।इसकी भनक लगते ही उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य ने फोन कर इसकी शिकायत मुखिया विरेन्द्र कुमार यादव से की। वहीं मुखिया विरेन्द्र कुमार यादव ने इसको गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्राथ्मिक स्वास्थ्य केन्द्र में इसकी जानकारी दी ।तथा नेपाल से आये तीनों की मेडिकल जांच कराई साथ हीं तीनो को 14 दिनों के लिए कुण्डवा मध्य विद्यालय में बनें क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया।इस संदर्भ में डा० ने बताया कि इन लोगों में ऐसा कुछ नहीं पाया गया है, लेकिन इनको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।वहीं मुखिया श्री यादव ने कहा कि पूरे देश में कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए सात शर्तो को ध्यान में रखना है।वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना से बचना है तो घर में बंद रहना है।पूरे देश को कोरोना महामारी से बचना है। वहीं उन्होंने बताया कि इस आपदा के मद्देनजर मैं पूरे गांव में घूम घूम कर लोगो से मील रहे है। जरुरत की सामग्री जो हमसे बनपड़ता है वो हम गांव के लोगों को सहयोग कर रहे है।और कोरोना से बचने के लिए सभी को जागरूक भी कर रहे है।