कुछ दिनों से कोटा में फंसे छात्रों को अपने-अपने घर भेजने को लेकर बातें ज़ोरो-शोरों से चल रही हैं तो वहीं इन सबके बीच एक सियासी खेल शुरु हो चुका है।
बता दें कि दिल्ली के बाद राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बसें भेजकर वापस बुला लिया है। वहीं, योगी सरकार के इस कदम के बाद इस मुद्दे को लेकर बिहार में भी सियासत तेज़ हो गई है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर सफाई भी दे दी थी लेकिन अब विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोल दिया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव ने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम सीधे खुला पत्र ही लिख डाला है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पत्र में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर यह सवाल उठाए हैं, व साथ ही प्रदेश के बाहर फंसे गरीब मजदूरों और छात्रों को बेसहारा छोड़ने का आरोप भी लगाया है। और तो और तेजस्वी यादव ने सवाल कर डाला है कि बिहार सरकार आखिरकार अनिर्णय की स्थिति में क्यों है??? प्रवासी मजबूर मजदूर और छात्रों से इतना बेरुखी भरा व्यवहार क्यों??? आगे उन्होंने कहा कि कई दिन से देशभर में फंसे बिहारी भाई और छात्र सरकार से लगातार घर वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार के कान तक जूं भी नहीं रेंग रही… आखिर उनके प्रति असंवेदनशीलता क्यों है???
तेजस्वी यहीं नहीं रूके… उन्होंने आगे लिखा है कि गुजरात, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों की सरकारें जहां अपने नागरिकों के लिए चिंतित दिखीं, बाहर फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का इंतजाम किया गया… वहीं, बात अगर बिहार सरकार की करें तो इसने अपने लोगों को बीच मझधार में बेसहारा ही छोड़ दिया…
यही नहीं, विपक्ष के नेता की मानें तो लॉकडाउन के बीच ही गुजरात सरकार ने हरिद्वार से 1800 लोगों को 28 लक्जरी बसों से वापस अपने राज्य लाने का प्रबंध किया था। उत्तर प्रदेश शासन ने 200 बसों की कई ट्रिप से दिल्ली एनसीआर में फंसे अपने नागरिकों को उनके घर भी पहुंचाया। राजस्थान के कोटा से यूपी के 7500 बच्चों को वापस लाने के लिए 250 बसों का इंतजाम भी किया गया।
बताते चलें कि उन्होंने वाराणसी में फंसे दक्षिण भारत के हजारों यात्रियों को बस से उनके घर भेजे जाने का जिक्र भी किया और सवाल किया कि भाजपा शासित अन्य राज्य इतने सक्षम क्यों हैं और भाजपा के सहयोग से चल रही प्रदेश की सरकार इतनी असहाय क्यों है? आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार और केंद्र की सरकारों में सामंजस्य नहीं दिख रहा। विरोधाभास नज़र आ रहा है।
प्रिया सिन्हा.