बिरौल- डीएम डॉक्टर त्याग राजन एसएम के निर्देश पर डीपीओ स्थापना के विजयचन्द्र भगत ने शनिवार को आधे दर्जन जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के यहां औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान सहसराम पंचायत के महवा में पीडीएस विक्रेता मिथलेश देवी, राम बिनोद चौधरी, सहसराम के आशीष कुमार मंडल, अफजला पंचायत के जनपट्टी डीलर पम्मी कुमारी, सुपौल पंचायत के डीलर इरफान अंसारी एवं अफजला खेबा के डीलर फुलेश्वर साह इन सभी डीलरों का भंडार पंजी एवं वितरण पंजी का अवलोकन किया. जहा सभी ठीक पाया गया.डीपीओ श्री भगत ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान सभी पीडीएस पर कोरोना वायरस संक्रामक बचाव को लेकर जारी लॉक डाउन में लाभुकों को शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए देखा गया.तथा महीना में मिलने वाली नियमित खाधान्य पीएचएच, अंत्योदय एवं प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारियों को निर्धारित मूल्य पर सही वजन एवं प्रत्येक एक यूनिट पर 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा था. लाभुकों से पूछे जाने पर किसी ने भी डीलरों द्वारा अनाज कम या राशि अधिक लिये जाने की नही कोई शिकायत मिली.उन्होंने सभी डीलरों के यहां कोई गड़बड़ी नही पाये जाने की बात कही.
गणपति मिश्रा, संवाददाता