जिले को पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त करने एवं वातावरण को स्वच्छ तथा स्वस्थ बनाने के लिए जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान का क्रियान्वयन प्रभावशाली तरीके से करने की आवश्यकता है। इस कार्य को लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित अवधि में पूरा करें। जिला के सभी संबंधित पदाधिकारी पूरी तत्परता के साथ लग जाये। उक्त बात जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में कहीं। उक्त बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आहूत की गई। जल-जीवन-हरियाली संबंधित समीक्षात्मक बैठक में डॉ चंद्रशेखर सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत लंबित कार्यों को निर्धारित अवधि के अंदर पूर्ण करें एवं कार्य के प्रति पारदर्शिता एवं गंभीरता सुनिश्चित हो अन्यथा संबंधित पर जिम्मेदारी तय की जाएगी ।
इस अभियान के तहत सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का चिन्हित कर अतिक्रमणमुक्त कराना, सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उसका जीणोद्धार, सार्वजनिक कुंओ/ चापाकलो के किनारे सोख्ता रिचार्ज /अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण , नए जल स्रोतों का सृजन, भवनों में छत वर्षा जल संचयन, पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण ,जैविक खेती एवं सिंचाई ,सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत सहित सभी 11 अवयवो के संबंध में अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी जिलाधिकारी ने ली और निर्देश दिया कि लंबित कार्यों का निष्पादन शीघ्र किया जाए ताकि जल- जीवन -हरियाली जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लाभ आम जनमानस को मिल सके। बैठक में हर घर नल का जल के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन वार्डों में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है बिना समय गवाएं कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी निर्देश दिया कि स्थानीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों में बाधा पहुंचाने वाले तत्वों के विरुद्ध जरूरत पड़े तो प्राथमिकी दर्ज करने में हिचके नहीं ।उन्होंने कहा की यह सात निश्चय से सम्बंधित सभी योजनाओं को निर्धारित अवधि के अंदर पूर्ण किया जाना है ।इसका क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और गंभीरता के साथ करें। कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। क्रियान्वयन में किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
सतीश मिश्रा, संवाददाता.