कोरोना वायरस के मामले देश व विदेश में बड़ी तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं… वहीं, वैज्ञानिकों के अनुसार वायरस की चेन को तोड़ने के लिए फिल्हाल ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करना बेहद जरूरी हो गई है।
यूं तो कई लोगों के शरीर में इस बीमारी के लक्षण काफी देरी से नज़र आते हैं… वहीं, दूसरी बात यह है कि इसके लक्षण आम सर्दी-जुकाम से इतने मिलते-जुलते हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है।
आज सीआईएन आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि शरीर में कौन से 5 प्रमुख लक्षण दिखने पर आपको डॉक्टर्स की मदद अवश्य लेनी चाहिए…
1. बात अगर अमेरिकी शोधकर्ताओं और WHO द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट की करें तो उसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद इंसान को सूखी खांसी आनी शुरू हो जाती है। अगर आपको ऐसी कोई परेशानी परेशान किए हुए है तो जल्द से जल्द आप डॉक्टर के पास जाए।
2. कोरोना से पीड़ित मरीजों में बंद या बहती नाक के भी लक्षण काफी देखे गए हैं। गौरतलब है कि नाक बहने की समस्या कोरोना वायरस का ही संकेत हो यह ज़रूरी नहीं है क्योंकि एलर्जी या फिर ठंड लग जाने पर भी हमारे नाक बहने लग जाते हैं। डब्ल्यूएचओ (WHO) की रिपोर्ट की मानें तो कोविड-19 के 5% से भी कम मरीज इन लक्षणों का अनुभव करते सामने आए हैं।
3. वहीं, मरीज को तेज बुखार चढ़ने लगता है और उसके शरीर का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है। अब तक की रिपोर्ट में कई हेल्थ एक्सपर्ट ने कोरोना वायरस में तेज बुखार चढ़ने का दावा किया है।
4. यह बहुत कम लोग जानते हैं कि कोरोना वायरस की शिकायत होने पर पहले 5 दिनों में इंसान को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगती है। और तो और एक रिपोर्ट में दावा यह भी किया गया था कि सांस की समस्या फेफड़ों में बलगम फैलने की वजह से होती है।
5. बताते चलें कि मांसपेशियों में दर्द या फिर ठंड लगना भी कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं। WHO की रिपोर्ट के अनुसार, 11% लोगों में ठंड लगने और 14% लोगों को मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण महसूस हुए हैं। जान लें कि यह गंभीर लक्षण उभरने से पहले के संकेत हो सकते हैं।
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर