कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किया गया 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री जी ने बढाने का फैसला लिया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 3 मई तक हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं। पीएम ने देश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से धैर्य बनाकर रखेने और नियमों का पालन करने को कहा ताकि कोरोना जैसी महामारी को परास्त किया जा सके। इस दौरान उन्होंने लोगों से सात बातों पर साथ मांगा। वही पुरे देश मे इसका पालन किया जा रहा है। लोग सोशल डिस्टंसे का पालन कर रहे हैं । पुलिस भी पुरे जोर शोर से लॉक डाउन को सफल बनाने मे लगे है। बिहार पुलिस, पश्चिमी चंपारण, साठी, कोरोनावायरस से जंग को जीतने के लिए विशेष सोशल डिस्टेंस को लेकर साठी बाजार में पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आइ है। साठी में लग रहे बाजार को प्रशासन ने प्रधानमंत्री के सुझाव समाजिक दूरी बनाए रखने का पालन करवाते दिखे। साठी पुलिस थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र अपने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया है कि साठी में लगने वाले बाजार को पूरी तरह मुस्तैदी से सामाजिक दूरी का पालन करवाया जाए ग्राहकों को सतर्कता से खरीदारी करने का निर्देश दिया है। जिसमें वह सामाजिक दूरी का प्रयोग करें। साठी पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में रात दिन घूम कर लोगों को घर में रहने। बुजुर्गों और बच्चों की विशेष निगरानी करने की अपील की जा रही है।
हरिश्चन्द्र राव, जिला संवाददाता, बेतिया