18 अप्रैल को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की बैठक हुई जिसके बाद यह खबर सामने आ रही है कि लॉकडाउन का दूसरा फेज 3 मई को खत्म हो जाने के बाद भी रेल और हवाई सेवाएं नहीं शुरू होने जा रही है। हालांकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का भी यही कहना था कि अभी निजी विमानन कंपनियां हवाई यात्रा के टिकट ना बेचें… बता दें कि उनका यह बयान तब आया था जब कुछ विमानन कंपनियों द्वारा 4 मई के आगे के फ्लाइट टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई थी।
18 अप्रैल, 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 के लिए बनी GOM की पांचवी बैठक में इन खास विषयों पर रिपोर्ट तैयार किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेज दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें साफ कहा गया है कि रेल और हवाई सेवाएं 3 मई के बाद भी शुरू नहीं की जाएगी।
बताते चलें कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में यह बात भी कह दी गई है कि इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की राय और पीएम मोदी द्वारा हालात के आकलन के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर में हुए इस ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, संतोष गंगवार, रमेश पोखरियाल, राम विलास पासवान सहित गिरिराज सिंह शामिल थे।
प्रिया सिन्हा,