दरभंगा/ कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने केलिए देशभर ने लॉक डाउन है। सरकार द्वारा विभिन्न सुरक्षात्मक उपाय किये जा रहे हैं, साथ ही लोगो मे जागरूकता केलिए भी विभिन्न स्तर पर कार्य चल रहा है।
इसी क्रम में दरभंगा में प्राइवेट स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी संघ द्वारा इनदिनों लोगों में जागरूकता केलिए अनूठी पहल देखी जा रही है। पहले कर्पूरी चौक पर जहां जरूरतमन्दों को प्रतिदिन खाना खिलाया, वहीं अब हर आने जाने वालों को मास्क बाँट कर उन्हें कोरोना से लड़ने के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। इसमे सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र कोरोना कर्मवीर के रूप में हनुमान जी का भेष धारण किये कर्मचारी बने हुए हैं। इस रूप को देखकर लोग स्वयं भी अचंभित होकर रुकते हैं और कोरोना कर्मवीर बने हनुमान जी से जागरूकता का ज्ञान भी प्राप्त करते हैं। साथ में खड़े सहयोगी उन्हें मास्क पहनाते हैं और उनकी स्क्रीनिंग भी करते हैं।
रविवार की सुबह भीआईपी रोड में कर्पूरी चौक के निकट बेंता सहायक थाना के सामने संघ के द्वारा इस अभियान को चलाया जा रहा था। इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के सचिव नवोद कुमार सिंह ने बताया कि उनके साथ संघ के अध्य्क्ष अमरेश कुमार यादव सहित करीब आधा दर्जन लोग एक सप्ताह से इस अभियान में लगे हुए हैं। इससे पूर्व कर्पूरी चौक एवं बेंता सहायक थाना के आसपास में जरूरतमन्दों को लॉक डाउन में लगातार भोजन करवाया गया। अब मास्क एवं साबुन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेंता सहायक थाना के सामने रोड पर बैरिकेडिंग लगी हुई है। लोगो की रोकने में आसानी हो रही है। यदि कोई बिना मास्क के दिखते हैं तो उन्हें मास्क पहनाया जाता है एवं उन्हें मास्क लगा कर ही निकलने केलिए जागरूक किया जा रहा है।
मोहन चंद्रवंशी,