डीलर पर राशन बेचने का आरोप , सीडीपीओ ने किया जांच
देवरिया पश्चिमी पंचायत के पश्चिम बलिया टोला स्थित डीलर द्वारा उपभोक्ताओ राशन नहीं देने के शिकायत पर सोमवार को डीलर हरिनन्दन राम के दुकान पर पारू सीडीपीओ कुमारी रीना सिंह ने देवरिया पुलिस के साथ छापा मारा। जहां उपस्थित उपभोक्ताओ ने राशन को कालाबाजार में बेंच देने का आरोप लगाते हुए केवल मुफ्त वाली राशन घटतौली कर देने का शिकायत किया। वही मुखिया गायत्री देवी और समाजसेवी व मुखिया पति सीताराम साह ने डीलर पर आरोप लगाते हुए सीडीपीओ से कहा कि जनता का शिकायत सत्य है। ऐसे डीलर पर कार्रवाई होना चाहिए। मुखिया ने बताया कि जनता द्वारा लिखित शिकायत सीडीपीओ को दिए जाने पर वे आवेदन को लेने से इंकार कर दिया है। वहीं सीडीपीओ ने बताया कि जनता की शिकायत सूनने के बाद मैं प्रत्येक दिन डीलर के यहां पहुंच कर राशन वितरण कराने का वादा किया हूं। वहीं विशुनपुर सरैया पंचायत के डीलरो द्वारा फ्री या पैसे वाली राशन का वितरण नहीं किए जाने पर मुखिया जगजीवन राम के दरवाजे पर सोमवार उपभोक्ताओ ने धरना दिया। मुखिया द्वारा राशन वितरण कराने के अश्वासन पर उपभोक्ताओ ने धरना को समाप्त किया।
सतीश मिश्रा,