बिरौल- अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोपनीय कार्यलय में बेनीपुर विधायक सुनील चौधरी ने पदाधिकारी के साथ अपने विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाले पंचायत में लाभुकों के बीच वितरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. इसमें श्री चौधरी ने एसडीओ ब्रज किशोर लाल से जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा लाभुकों को खाधान्य सही मात्रा, निर्धारित मूल्य एवं पर यूनिट 5 किलो चावल मुफ्त में दी जा रही या नही. इसकी जानकारी ली. इसके अलावे पंचायत में कोरोना वायरस संक्रामक बचाव को लेकर सेनिटाइजर का छिड़काव का क्या स्थिति है.जहा एसडीओ श्री लाल ने लाभुकों डीलरों द्वारा सही मात्रा, निर्धारित मूल्य, मुफ्त में चावल देने तथा पंचायत में सेनिटाइजर ढंग से होने की बात कही. विधायक श्री चौधरी ने एसडीओ को क्षेत्र से तीन समस्याओं की ज्यादा शिकायत मिलने की बात कही.उन्होंने कहा लाभुकों को दूसरे पंचायत से जुड़े होने के कारण काफी समस्याएं हो रही है.नव स्वीकृत राशन कार्डधारियों को पॉश मशीन में आधार का लिंक नहीं होने कारण डीलरों द्वारा लाभुक खाधान्य देने से इनकार कर रहे है.इपीडीएस में जिनका नाम है. उनको भी नहीं खाधान्य दिया जा रहा.इन सभी समस्याओं को दूर करने, तथा जरूरतमंद लोगों की मदद करने की बात पदाधिकारियों से कही.वही विधायक ने लोगो को लॉक डाउन का शत शत पालन एवं सामाजिक दूरिया रखने की अपील की.मौके पर डीसीएलआर रामदुलार राम, बीडीओ जितेंद्र कुमार, सीओ राकेश मौजूद थे.
गणपत मिश्रा.