दरभंगा-मंगलवार की सुबह आई आंधी तूफान से सीएम आर्ट्स कॉलेज की लगभग डेढ़ सौ फीट दीवार नीम चौक के समीप सड़क पर गिर गई। कोई भी जान-माल की क्षति नहीं हुई। वार्ड 30 के पूर्व पार्षद व पार्षद पति
नफिसुल हक रिंकू ने बताया के
सी एम कॉलेज के इंजीनियर और प्रिंसिपल की मिली भगत से बिना पिलर की ही दीवार बना दिया गया। जिसका नतीजा बाढ़ के समय व एक बार फिर देखने को मिला सुबह तेज आंधी तूफान से सड़क किनारे की दीवार तास के पत्तो की तरह सड़क पर बिखर गया। लगभ 20 फीट दीवार की यह ऊंची दीवार के गिरने से बड़े जानमाल का नुकसान हो सकता था जब यह दीवार का मलबा पूरा का पूरा सड़क पर गिर पड़ा अगर उसी समय कोई जाता या कोई गाड़ी ही आती जाती होती तो क्या हाल होता वो मंजर कैसे हो जाते लापरवाही से कितनी जाने जाती। यह सीएम कॉलेज प्रशासन का पूर्णता भ्रष्टाचार दर्शाता है बाढ़ के समय भी सीएम कॉलेज पीछे की दीवार गिरी थी जो बांध को छतिग्रस्त की थी यह पूरी तरीके से प्रिंसिपल और इंजीनियर की मिलीभगत से सरकारी रुपए का दुरुपयोग व भ्रष्टाचार को दर्शाता है इस पर जिला प्रशासन उचित कार्रवाई करें दरभंगा में एक बड़ी घटना होने से बची।
नासिर हुसैन संवाददाता (दरभंगा)