लॉकडाउन का पालन पूरा देश कर रहा है वहीं, बिहार में एक ऐसा तानाशाही सरकारी अधिकारी भी मौजूद हैं जिसे लॉकडाउन कोई तमाशा सा नज़र आ रहा है और वह इसकी खिल्ली बड़ी आसानी से उड़ाए जा रहा हैं।
दरअसल, बिहार के अररिया जिले की घटना है जहां एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है… इस खास वीडियो में एक पुलिस वाला एक आदमी के सामने अपना हाथ जोड़कर खड़ा है और उठक-बैठक की सजा पा रहा है।
वहीं, जब इस वीडियो की जांच-पड़ताल की गई तब पता चला कि जो सरकारी अधिकारी पुलिस वाले को उठक-बैठक करने की सजा दे रहा है और माफी मंगवा रहा है… वह जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अररिया स्थित बैरगाछी चौक के पास… पुलिस में चौकीदार के पद पर पदस्थापित गणेश तात्मा ने लॉकडाउन के दौरान कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो बस इस बात पर ही वो आग बबूला हो गए।
आश्चर्य करने वाली बात यह है कि इस मौके पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारी भी मनोज कुमार के समर्थन में उतर गए और चौकीदार की जमकर क्लास भी ले ली… मनोज कुमार के साथ-साथ पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने चौकीदार को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया और साथ ही मनोज कुमार से माफी भी मंगवाई।
इस खास वीडियो में पुलिस का वरिष्ठ पदाधिकारी भी कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के खौफ की वजह से चौकीदार पर ही जमकर बरसते हुए कह रहा है कि – “चौकीदार के द्वारा मनोज कुमार की गाड़ी को रोकने से उनकी भी बेज्जती हुई है…”
और तो और वीडियो में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी यह भी कहता नज़र आ रहा है कि – “हमारा ना बेज्जती होगा कि सीनियर कृषि पदाधिकारी है और यहां का इंचार्ज हम हैं तो…”
बताते चलें कि इस 18 सेकंड के वीडियो में मनोज कुमार ने भी चौकीदार को डांटते हुए यह कह रहा है कि – “वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की वजह से वह जल्दी में हैं वरना उन्हें रोकने के बदले चौकीदार को जेल भिजवा देते… सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अररिया एसपी धूरत सयाली ने टीम गठित कर इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है।
प्रिया सिन्हा