नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने प्रदेश भर में 33 हजार 916 शिक्षकों की बहाली का निर्णय लिया है. साथ ही बैठक में 10 महत्वपूर्ण एजेंडों पर भी मुहर लगी है.बैठक में लिये गए बड़े फैसले, बैठक में सरकार ने 33 हजार 916 शिक्षकों की बहाली, उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 32 हजार 916 माध्यमिक शिक्षकों के पद स्वीकृत, 1हजार कम्प्यूटर शिक्षक की पद, फसलों के नुकसान पर किसान सहायता राशि 518 करोड़ रुपये स्वीकृत, कृषि इनपुट सब्सिडी के लिए राशि, मार्च महिने में हुए ओला वृष्टि और बे मौसम बरसात में फसलों की क्षति को लेकर कृषि इनपुट सब्सिडी, कोरोणा संक्रमण में ठेके पर काम कर रहें कर्मियों को राहत देने का फैसला लिया गया है.राशि आवंटन, साथ ही इन मदों में मार्च और अप्रैल महीने का वेतन आवंटन, संविदाकर्मियों को दो महीने का वेतन, उपस्तिथि पंजी के बगैर बनेगा वेतन, नगर पंचायत रफीगंज में शहरी पेयजल निश्चय योजना के तहत कुल 38.63 करोड़ की राशि स्वीकृत, ग्रामीण बैंक को वित्तीय वर्ष 20121 में कुल 33.52 करोड़ की राशि, पुनर्पूंजीकरण सहायता के लिए जारी हुई राशि भी राशि आवंटन किया गया है.
पुष्कर पराग
नीतीश सरकार का निर्णय -बिहार में 33 हजार 916 शिक्षकों की होगी बहाली
-
Previous
पटना / मानव मानवी समाज कल्याण केंद्र के तत्त्वावधान में आज नगर के ग़रीबों के बीच भोजन सामग्रियों का वितरण किया गया। संस्था के निदेशक-मण्डल की वरिष्ठ सदस्य किरण झा के नेतृत्व में खाद्य-पैकेट का वितरण नगर के एस पी वर्मा रोड, गांधी मैदान, राजपुर पुल तथा बोरिंग रोड पर सड़क किनारे बैठे भिखारियों और ग़रीबों के बीच किया गया।