समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बाढ़ पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां अभी से ही मुकम्मल कर ली जाए। उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी और तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत तटबंधों का संयुक्त निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तदनुसार संबंधित तटबंधों की मरम्मती एवं उस सम्बन्ध में आवश्यक कार्य करना सुनिश्चित करें ।उन्होंने इस संबंध में सख्त निर्देश दिया है कि जरूरत के अनुसार तटबन्धो की मरम्मती और सुदृढ़ीकरण में किसी भी तरह की कोताही नहीं की जाएम, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आवश्यक वस्तुओं, खाद्य पदार्थों ,पशु चारा आदि का दर निर्धारित करने के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया अभी से ही शुरू कर दें ।सभी अंचल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने अंचलों में उपलब्ध सरकारी नावों का फिजिकल वेरीफिकेशन कर ले। यदि और अतिरिक्त नावों की आवश्यकता है तो उसकी अधियाचना जिला को भेजें। बैठक में इसके अतिरिक्त वर्षा मापक यंत्रों की उपलब्धता, संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूह की पहचान, संसाधन का मानचित्रण, जल स्तर संबंधित प्रतिवेदन, पॉलिथीन सीट्स ,चूड़ा, गुड़ आदि की व्यवस्था, शरण स्थल का चयन और वहां पर माकूल व्यवस्था का इंतजामात, मानव दवा, पशु दवा, पशु चारा आदि की उपलब्धता, सड़कों की मरम्मती, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था ,लाइफ जैकेट, मोटर बोट ,पॉलिथीन सीट्स इत्यादि की व्यवस्था। जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन ,जिला आपातकालीन केंद्र -सह- नियंत्रण कक्ष का संचालन, गोताखोरों का प्रशिक्षण, समुदाय का प्रशिक्षण ,राहत एवं बचाव दल का गठन इत्यादि बिंदुओं पर समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह ,अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी जुड़े हुए थे।
सतीश मिश्रा