राकेश कुमार, मुख्य संवाददाता.पूर्वी पूर्वी चंपारण अब तक को रोना संक्रमण से बचा हुआ था लेकिन फेनहारा प्रखंड में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद से पूरे जिले में दहशत का माहौल बनता जा रहा है। सूबे बिहार के नए इलाकों में भी अब कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण भी जुड़ गया है। जिले के फेनहारा प्रखंड के गांधी टोका के 25 वर्षीय युवक मोहम्मद आलम को कोरोना पोसिटिव पाया गया है। यह जिला का पहला कोरोना संक्रमण का मामला है। कॅरोना संक्रमण के इस मामले के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे हरकत में आ गया है। अब प्रशासन संक्रमित योवक के ट्रैवल हिस्ट्री को खंगालने में लग गई है।
पूरे बिहार का 16 जिला कोरोना के चपेट में आ चुका है।अब तक बिहार के 15 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज थे, जिसमे आज पूर्वी चम्पारण भी 16वा जिला जुड़ गया।का मरीज सामने मिला था लेकिन आज संख्या बढ़ गई है और उसमें पूर्वी चंपारण भी जुड़ गया है. आज सूबे में 5 कोरोना पॉजीटिव केस मिलें हैं। अब बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 131 पर पहुंच गई है। आज मिले पांच पोजिटिव केस में दो महिला हैं जिनकी उम्र 30 साल और 57 साल है और वहीं एक 62 वर्षीय पुरुष है। तीनों हैं पटना के खाजपुरा के रहने वाले हैं।जबकि एक 26 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है जो बिहार शरीफ की रहने वाली है।