सोमवार, 20 अप्रैल 2020 को काव्य मंजरी साहित्यिक मंच की त्रिवेणी “नेहनीरपद्मजा” (नेहा, नीरजा, पदमा) ने ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। ये गोष्ठी मंच की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नीरजा मेहता ‘कमलिनी’ की अध्यक्षता में दो सत्रों में सम्पन्न हुई। प्रथम सत्र का संचालन सुश्री प्रीति हर्ष ने और द्वितीय सत्र का संचालन सुश्री निशा “अतुल्य” ने मनमोहक अंदाज़ में किया। मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री नेहा शर्मा “नेह” ने ऑस्ट्रेलिया से इस गोष्ठी में शिरकत की। साथ ही अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ भी नेहा शर्मा ‘नेह’ ने किया। सुश्री रबाब रावटी वाला ने सुंदर सरस्वती वंदना गाई। मुख्य अतिथियों श्री भूपेंद्र राघव और सुश्री गीतांजलि “गीत” ने मंच को शुभकामनाएं दीं और अपनी सुंदर कविता से सबका मन मोह लिया। इस आयोजन में 57 कवि/कवयित्रियों ने अपने खूबसूरत काव्य पाठ से समां बांध दिया। मंच की राष्ट्रीय महासचिव सुश्री पदमा शर्मा “आँचल” द्वारा बनाये गए सुंदर प्रशस्ति-पत्र सभी प्रतिभागियों को दिए गए।
शैलेश तिवारी.