यूं तो कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन की मार झेल रहा है लेकिन वहीं, कुछ बदमाशों ने इसे मौके पर चौका मारने का सही समय समझा और बैंक डकैती की घटना को अंजाम दे दिया है।
यह घटना है बिहार के मुजफ्फरपुर की… जहां हथियारबंद लुटेरों ने सदर थाना इलाके में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की भगवानपुर शाखा को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए सीधे फरार हो गए।
बता दें कि अपराधियों ने करीब 14 लाख रुपये की नकदी को बड़ी लूट ली। वहीं, लॉकडाउन की वजह से बैंक में ग्राहकों की संख्या भी काफी कम हो गई थी। गौरतलब है कि वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने बैंक कर्मियों के साथ जमकर मारपीट भी की। यही नहीं, एक बैंक अधिकारी ने बताया कि हथियारबंद तीन लोग आए और गार्ड को पीटना भी शुरू कर दिया व इसके बाद लुटेरों ने कुल 13 लाख 61 हजार रुपये लूट ले गए।
हांलाकि, वारदात की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है। और तो और पुलिस ने साफ कह दिया है कि जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है।
प्रिया सिन्हा.