गोविंदगंज विधायक माननीय राजू तिवारी और मोतिहारी जिला के जिलाधिकारी द्वारा जिला वासियों से सभी राशनकार्डधारी से अनुरोध करते हुये कहा जिनका आधार नंबर राशन कार्ड से नही जुड़ा है वे तुरन्त अपना आधार नम्बर अपने pds डीलर को उपलब्ध करायें साथ ही अन्य सदस्यों का भी आधार नम्बर उपलब्ध कराये। ताकि सरकार द्वारा उनके खाते में पैसा भेजा जा सके । मोतिहारी जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा की राशन कार्ड से वंचित लोग जीविका के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सचिव को प्रपत्र में सूचना भरकर अविलंब उपलब्ध कराएं ताकि आपके नाम को राशन कार्ड में जोड़ा जा सके एवं आपको राशन समय पर उपलब्ध हो सके. खाद्यान्न की आपूर्ति में किसी प्रकार की शिकायत होने पर जिला नियंत्रण कक्ष 06252-242418 या आपूर्ति कार्यालय के कंट्रोल रूम संख्या 06252-235037 पर शिकायत करें. आपके शिकायत पर त्वरित करवाई की जाएगी। सभी लोग लॉक डाउन का अनुपालन करें. मास्क का यूज़ करें भीड़-भाड़ वाले जगह जाने से बचें। Covid-19 में मोतिहारी को ग्रीन जोन में होने का श्रेय सभी जनता को जाता है। वह धन्यवाद के पात्र हैं,
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन आपकी सुरक्षा में हमेशा तत्पर है। आपके सहयोग की जरूरत है।
निखिल दुबे,