दरभंगा। गुरुवार को एक का पालन कराने को लेकर एवं अनावश्यक लोगों के द्वारा सड़कों पर एवं मोहल्ले की गलियों में घूमने की बात सामने आ रही हैं। जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए ड्रोन कैमरे की मदद से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए एवं आवश्यक फुटेज उपलब्ध कराने को लेकर ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। शहर में लॉक डॉन का पालन कराने में ड्रोन कैमरा काफी मददगार साबित हो रहा है शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा की मदद से लोगों पर नजर रखी जा रही है। लहेरियासराय से लेकर दरभंगा के नगर निगम क्षेत्र विश्वविद्यालय क्षेत्र पर नजर ड्रोन कैमरे की मदद से लॉक डॉन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने में जिला प्रशासन को मदद मिलेगी जानकारी देते हुए इसके एक्सपर्ट अब्दुल हादी ने बताया कि 200 मीटर की ऊंचाई से भी किसी भी स्थान के आने जाने वाले लोगों की पहचान कुछ ही सेकंड में हो सकती है। वहीं दूसरी ओर पुलिस लाइन मैं डॉक्टर्स की टीम के द्वारा लॉक डाउन का पालन कराने के लिए लगे पुलिस के जवानों को सुरक्षा के उपकरण से जांच पड़ताल किया एवं स्वास्थ्य के बारे में अपनी देखभाल कैसे करेंगे डॉक्टर्स के द्वारा बताया गया।
नासिर हुसैन संवाददाता (दरभंगा)