बेनीपुर-कोरोना वायरस को फैलाव को रोकने के लिए चलाए गए लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस की प्रशासन के नाक तले उड़ रही है धज्जियां आशापुर स्थित नये सब्जीमण्डी में धड़ल्ले से उड़ाई जा रही है। बेनीपुर हाट के निकट सड़क के दोनों तरफ भी खुदरा सब्जी विक्रेताओं द्वारा लाॅकडाउन की हवा निकाल रहे है।
बेनीपुर हाट परिसर में लगने वाली सब्जीमण्डी को हटाकर नप के कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार झा ने 13 अप्रैल को स्थानीय जननायक कर्पूरी बाबा नागार्जुन स्टेडियम में लगाने का आदेश दिया था, लेकिन स्टेडियम में चंद सब्जी व्यापारी गये। अधिकांश थौक व्यापारी आशापुर-अलीनगर मार्ग में नंदापट्टी पुल के पास एक निजी जमीन में सब्जीमण्डी चला रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस की नये सब्जीमण्डी में धज्जियां उड़ाई जा रही है।
प्रतिदिन 5 बजे सुबह से 10 बजे दिन तक थौक सब्जी व्यापारियों की लंबी कतार लगी रहती है और मंडी में लोगों की भीड़ से खचाखच भरा रहता है। इस जगह लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस की हवा निकल रही है।
कई प्रखंड के छोटे-छोटे व्यापारी अपने वाहन लेकर सब्जीमण्डी आते है। सड़क पर वाहन की लंबी कतार लगने आशापुर-अलीनगर मार्ग में आवागमन प्रभावित हो रहा है।
एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने पूछने पर बताया कि नये सब्जीमण्डी में लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कड़ाई से कराया जाएगा। एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने बताया कि सभी सब्जी व्यापारियों को लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने के लिए मायकिंग कराया गया है। इसका अनुपालन नहीं करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
गणपत मिश्रा.