दरभंगा: कोरोना आपदा के बीच उतपन्न हुई भूख की समस्या को दूर करने के लिए शहर में प्रशासनिक व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं।
शनिवार-रविवार से मुसलमानों के पवित्र रमजान माह की शुरुआत होने वाली है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा रखते हैं।
गरीब-मज़दूर मुसलमानों को रोज़े के इफ्तार व सेहरी की परेशानी को ध्यान में रखते हुए अंजुमन कारवाँ-ए-मिल्लत ने गरीब रोज़ेदारों को रमजान किट के रूप में राशन देने का एलान किया है। जिसमें चावल, दाल, तेल, चना, चूरा, चीनी, बिस्किट, सेवई, सोयाबीन, आलू, प्याज और अन्य जरूरी सामान के पैकेट दिए जाएंगे।
मालूम हो की सामाजिक संस्था अंजुमन कारवाँ-ए-मिल्लत द्वारा पिछले तीन सप्ताह से लगातार 400 से 500 लोगों के बीच शहर के बल्लोपुर , इस्माइलगंज, एकमीघाट, मासूम नगर, करमगंज, फैजुउल्ला खां, भीगो, शाहसुपनआदि में खाना बांटा गया।
अंजुमन के अध्यक्ष रियाज खान कादरी, सचिव इंजीनियर गनी हैदर खान, गुलरेज अहमद, इंजीनियर राशिद इकबाल खान, रजाउल्लाह अंसारी, रेयाजुद्दीन कुरैशी, गुलाब अंसारी, आदिल खान, डॉ, अहमद रहमानी, गुलाम मोहम्मद, अमन नवाज खान, अदिल खान, एजाज वारिस, हमजा खान आदि की उपस्थिति में गुरुवार को हुई बैठक में रोज़ेदारों को लेकर निर्णय हुआ।
कुमार विनोद (संवाददाता)