पटना, २३ अप्रैल। इंडियन इंस्टिच्युट औफ़ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च के सौजन्य से, मानव मानवी समाज कल्याण केंद्र के तत्त्वावधान में, नगर के विभिन्न स्थानों में आज भी ग़रीबों के बीच भोजन-सामग्रियों का वितरण किया गया। संस्थान के प्रबंध निदेशक आकाश कुमार तथा मेनका झा ने आर बलौक तथा अनीसाबाद में, जबकि संस्था के निदेशक मण्डल की सदस्या किरण झा ने राजापुर पुल, बोरिंग रोड चौराहा, तथा शेखपुरा मोड़ पर भोजन-डब्बों का वितरण किया।
यह जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष-सह-निदेशक प्रमुख डा अनिल सुलभ ने बताया है कि, दो समूहों में विभक्त वितरण-दल द्वारा बाँटे गए फ़ूड पैकेट्स में फ़्राइड राइस, शब्ज़ी और फल को सम्मिलित किया गया था। वितरण दलों में बलराम कुमार, प्रभात कुमार तथा नागेन्द्र कुमार सिंह सम्मिलित थे। स्मरणीय है कि ‘कोरोना’ के कारण पूरे देश में लौक डाउन से प्रभावित बड़ी संख्या में ग़रीब दाने-दाने को महताज हो रहे हैं। उन्हें अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस संस्था के तत्त्वावधान में नियमित अंतराल पर, सड़कों के किनारे अपना जीवन विटाने वाले ग़रीबों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
कौशलेन्द्र पाण्डेय.