गुरुवार, 23 अप्रैल -को भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार राम ने वाजिदपुर थाना के सहायक थाना प्रभारी एवं आशा कार्यकर्ताओं को चादर, टोपी, फूल माला एवं धन्यवाद पत्र के साथ सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री माननीय श्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश आज कोरोना की लड़ाई में एक साथ है। देश की सभी जनता पूरी ईमानदारी के साथ एकजुट हुई है तथा साहस, निस्वार्थ सेवा एवं दृढ़ निश्चय के कारण ही देश आज इस भीषण परिस्थिति मे भी सुरक्षित स्थिति में है। इस संकट के समय में डॉक्टर, पारा मेडिकल, नर्स, बैंक कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारी तथा सरकारी जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए लोग यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम सब सुरक्षित रहें और सभी की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। इस युद्ध जैसी स्थिति में आप लोगों की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। इस निस्वार्थ सेवा के लिए हम सब आपको तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप लोगों के इस निस्वार्थ सेवा के कारण जल्द ही भारत कोरोनावायरस के खिलाफ इस जंग में जल्द ही विजय प्राप्त कर लेगा। इस अवसर पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ता एवं मार्गदर्शक मौजूद थे।
विशाल श्रीवास्तव.