पूर्वी चंपारण, केसरिया थाना पुलिस प्रशासन का तांडव आज उभर कर जनता के सामने आया है।जब डीएम के आदेश पर पंचायत में सहायक के पद पर कार्यरत राहुल कुमार झां को गाड़ी से उतारकर बैसखवा पुलिस ने पुराना नगर पंचायत आॅफिस के समीप डंड़ा बरसा दिया । जिसके विरोध में नगर पंचायत आॅफिस के सभी नगरपंचायत कर्मी राहुल झां के नेतृत्व में सड़क पर उतर गये और थाना गेट के समीप कचरा फैला दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।घंटो थाना के सामने विरोध प्रर्दशन किया। वहीं सहायक राहुल झां ने बताया कि हम अपना कार्ड दिखा रहे है और बता रहे हैं कि हम नगर पंचायत आॅफिस के सहायक है।फिर भी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने एक न सुनी और लाठी चार्ज कर दिया।इससे पूर्व में भी स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा नगरकर्मी को एक एक कर प्रताड़ित किया जा रहा था और चलान काट कर दंडित किया जा रहा था।इससे हम लोगों को सरकारी कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रहा था। लेकिन सरकार के आदेशानुसार हमलोग अपने कार्य पर हमेशा तत्पर रहे ,जिसका नतीजा मिला कि हमलोगों को पुलिस का डंड़ा खानी पड़ रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन कुछ बताने से परहेज़ कर रही है। नगरकर्मी द्वारा हुए विरोध प्रर्दशन के दौरान थानाध्यक्ष विनय कुमार ने आवेश में आकर सब पर केश करने व सभी नगर पंचायत की गाड़ी जब्त करने की बात कह दी।जिससे विरोधी भड़क गए और अपने जगह पर डटे रहे।इस अवसर पर एकाउंटेंट सचिन कुमार, अनिल कुमार राउत,अमोद कुमार,भोला मल्ली, जितेन्द्र मल्ली,मंजू देवी, अरविंद राम,राजेश्वर भगत,मून्ना कुमार, शैलेन्द्र महतो,अखलेश राम सहित सभी नगर कर्मी उपस्थित थे।
असरफ,