ग़ाज़ीपुर। आज समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं गाजीपुर सदर प्रत्याशी रहे राजेश कुशवाहा ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा बनाई गई कोरोना आपदा राहत कोष में ₹100000 का सहयोग दिया है। इसके पहले भी पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा द्वारा जिलाधिकारी गाजीपुर को कुशवाहा महासभा की तरफ से डेढ़ लाख रुपए तथा अपने प्रतिष्ठान एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाजीपुर की तरफ से जिलाधिकारी महोदय को ₹200000 का सहयोग प्रदान किया जा चुका है।पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश कोराना के संक्रमण से जूझ रहा है। संकट व आपदा की घड़ी में हम सबका दायित्व बनता है कि आगे आकर जरूरतमंदो की हर संभव मदद किया जाए । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर इस विषम परिस्थिति में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ,नेता व पदाधिकारी पूरे उत्तर प्रदेश में दिन रात एक कर के हर संभव जरूरतमंदों को अपनी तरफ से राहत सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं। इस संकट में मिल ,फैक्ट्री , कारखाने, दुकान, बड़े प्रतिष्ठान जहां पर बड़ी तादाद में लोगों को रोजगार मिला हुआ था। बंद होने के कारण ऐसे कामगार आज बेरोजगार हो गए हैं। तथा बड़े शहरों से वापस अपने गांव आ रहे हैं। सरकार के साथ-साथ समाजवादी पार्टी अपने स्तर से ऐसे लोगों की मदद कर रही है कोरोनावायरस के संकट काल में एकजुटता का परिचय देते हुए, सामाजिक दूरी का ख्याल रखकर प्रशासन के निर्देशों का पालन कर हमको कोरोऩो को हरा सकते हैं।
सियाराम मिश्रा, सह संपादक