पटना 24 अप्रैल 2020 ; राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि एनडीए नेताओं को दूसरे को नसीहत देने के बजाय उन्हें अपनी जिम्मेदारी पर अमल करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि एनडीए नेताओं द्वारा जितनी उर्जा विपक्षी नेताओं के चरित्र हनन पर लगाया जाता है उसका सौवाँ हिस्सा उर्जा भी वे अपने गाँव , क्षेत्र या प्रखंड की समस्याओं पर लगाते तो शायद बिहार को आज इस दुर्दशा का सामना नहीं करना पड़ता ।राजद नेता ने कहा कि सरकार चलाने का जनादेश एनडीए को नहीं मिला था पर जनादेश के विरूद्ध जाकर बलात् सत्ता में आ हीं गये हैं तो उन्हें अपनी जिम्मेदारी पर अमल करना चाहिए । और जनता के दुख दर्द में शामिल होकर उनके परेशानियों को दूर करने का सार्थक पहल करना चाहिए । न की एसी कमरों में बैठकर विपक्षी नेताओं के बारे मे अनर्गल बयानबाजी और ट्विट में समय बर्बाद करना चाहिए ।आज स्थिति यह हो गई है कि धटक दल के हीं एक नेता राज्य सरकार पर अकर्मण्यता और लचर व्यवस्था के कारण आवंटित कोटा का अनाज नहीं उठाने का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी ओर राज्य सरकार का एक मंत्री अपने गठबंधन के हीं नेता पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं ।
राजद नेता ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा आवाज उठाये जाने के बाद हीं राज्य सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त राशन और बैंक खातों के माध्यम से एक-एक हजार रूपया भेजने का निर्णय लेना पड़ा ।
शैलेश तिवारी, पोलिटिकल एडिटर