बिहार समेत पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. बिहार में पिछले पांच दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इस बीच रमजान कल से रमज़ान भी शुरु हो रहा है. कल रमज़ान का पहला रोजा रखा जाएगा. बता दें कि रमज़ान के पावन महीने में सबसे खास होती है तरावीह की नमाज़, जो मस्जिदों में ज़मात में पढ़ी जाती हैं.हालांकि इस रमज़ान में तरावीह की नमाज मस्जिदों में पढ़ पाना मुश्किल होगा. दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन जारी है. सरकार ने किसी भी प्रकार के सभा पर रोक लगाई है. ऐसे में मस्जिदों सामूहिक नमाज पर भी रोक है.इसी को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी रोजा रखने वालों से अपील की है कि घरों में रहकर ही नमाज पढ़ें. डीजीपी ने कहा कि रमजान का पाक महीना इबादत का है, लेकिन देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में लॉकडाउन तोड़े बगैर अपने घर में रहकर ही इबादत करें. DGP ने कानून तोड़ने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि लॉकडाउन तोड़ने की आजादी किसी को नहीं है. जो भी लॉकडाउन तोड़ेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करुंगा.
पुष्कर पराग