दरभंगा/लॉक डाउन को पूरी तरह लागू कराने हेतु पुलिस दिन रात मेहनत कर रहें है।फिर भी लोग बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।यह जानते हुए की बाजार की सभी दुकान बंद है फिर भी कुछ युवक अपने मोटरसाइकिल से सड़क पर मटरगश्ती करते नजर आ रहे है।पुलिस पूरी ईमानदारी से अपना डियूटी कर रहें है ।पुलिस वारिश में भी सड़क पर भूखे प्यासे लॉक डाउन को पालन करा रहे है।शुक्रवार की सुबह से ही पुलिस शहर में डियुटी पर तैनात दिखे।वही लहरियासराय थाना क्षेत्र के दारु भट्टी चौक पर सुबह से ही यातायात पुलिसकर्मी चौकसी करते दिखे। यातायात पुलिसकर्मी दीपक कुमार, मोहम्मद असलम सहित कई पुलिस कर्मी मास्क लगा कर सोशल डिस्टेंस के साथ आने जाने वाले को रोक कर उन्हें घर से नही निकलने की सलाह देते दिखे।जबकि कर्पूरी चौक पर कई पुलिस कर्मी तैनात थे,हर आने जाने वाले दो चक्का वाहन हो या फिर चार चक्का वाहन सभी को रोक कर कहां से आ रहे है और जाना कहां है पूछते नजर आए।इसी तरह पूरे शहर में पुलिस सुबह से ही लॉक डाउन को पालन कराते दिखे।
मोहन चंद्रवंशी