कोरोना महामारी से देश मे लॉक-डाउन हुआ है, ताकी इस महामारी से देश को बचाया जाय। परन्तु देश मे लॉक-डाउन के समय देश के अलग अलग हिस्सों मे सन्तो पर हमला हो रहा है। महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब मे एक संत पर हमला किया गया है । महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब में भी संत पर हमला किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला पंजाब के होशियारपुर में हुआ है। कल रात होशयारपुर के मुहल्ला सूरज नगर स्थित स्वामी पुष्पेंद्र महाराज के आश्रम में तकरीबन 10 बजे के करीब हुआ जब स्वामी जी आश्रम मे अकेले थे । स्वामी पुष्पेंद्र जी महाराज अपने आश्रम में आराम कर रहे थे तब ही 2 लोगों ने दीवार फांद कर आश्रम में प्रवेश कर स्वामी जी पर हमला कर दिया। हमले के बाद स्वामी जी को स्थानीय भाजपा नेता संजीव तलवाड़ ने अस्पताल पहुचाया जहा पुष्पेंद्र महाराज का इलाज करवाया गया।
स्थानीय हॉस्पिटल में महाराज ने पुलिस को बताया कि उन अज्ञात व्यक्तियों नें उनके हाथ पांव बांध दिए तथा उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लुटेरे ने आश्रम से 50 हजार रुपया तथा कुछ अन्य समान लेकर फरार हो गये।
सन्त पुष्पेंद्र जी के ऊपर हुए हमले को लेकर होशियारपुर पुलिस ने IPC की धाराओं 394/34 के तहत पीएस सिटी थाने में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है।
निखिल दुबे, पंजाब