दरभंगा। वार्ड की समस्याओं को लेकर मीडिया के माध्यम से प्रेस रिलीज जारी कर अपनी बातों को रखते हुए फुजैल अहमद अंसारी ,पूर्व पार्षद सह पार्षद पति वार्ड 33, दरभंगा नगर निगम, दरभंगा ने कहा है के अगर जल्द समस्याओ का निदान नही हुआ तो लॉक डाउन का पालन करते हुए जनता के साथ आंदोलन करने की बात कही बात बताया गया है। इस सम्बंध में दरभंगा के जिलाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री एवं मंत्री से अनुरोध किया गया की वार्ड 33 सहित नगर निगम क्षेत्र के सभी 48 वार्डो की समस्याओ का निदान जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही बिहार के अन्य जिलों के समस्यां का निदान सरकार जल्द करे। 1000 रुपया जो हर राशन के कार्डधारियो के खाता में आएगा वो अधिकांश लोगों के खाता में नहीं आया है और वार्ड में सबसे निचले गरीब परिवार के लोगो को पीला कार्ड अंत्योदय दिया हुआ है जो आधा से अधिक लोगो को ऑनलाइन में एंट्री नही हुई है। जिसके बजह से कोई भी राशन एवं पैसा की निकासी नही हो पा रही है, इसलिए सरकार की घोषणा हवा हवाई साबित हो रही है। इसे जमीन पर लागू कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा की अगर समाधन नही होता है तो गरीब लोग आंदोलन करने पर मजबूर उतारू हो सकते है। नगर निगम एवं मेयर बैजंती खेड़िया से अनुरोध किया कि तुरंत वार्डो से जुड़ी समस्याओं को संज्ञान में ले और सरकार के योजना का पालन कराये व लोगो तक उनके हक को दिलाया जाए।
नासिर हुसैन.